नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से पीएम से सफाई कर्मचारियों का मकान बनवाने के लिए जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया। कुछ देर पहले ही दिल्ली के पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि आप सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए नई हाउसिंग स्कीम लाने जा रही है। इसके तहत केंद्र सरकार जमीन देगी और दिल्ली सरकार उसपर बिल्डिंग बनवाएगी। इसकी शुरुआत एमसीडी और एनडीएमसी कर्मचारियों से होगी और रिटायरमेंट के बाद उनका अपना घर होगा।
No comments:
Post a Comment