आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। सिर्फ एक बदलाव के साथ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वही टीम खेलेगी जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं जबकि युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शुभमन गिल रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी होंगे। हालांकि, दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोच गौतम गंभीर नहीं चाहते थे कि शुभमन गिल को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी जाए। इस तरह एक बार फिर से रोहित और गौतम गंभीर के बीच कड़वाहट की बातें होने लगी है।
No comments:
Post a Comment