Breaking

Sunday, January 19, 2025

गाजा में युद्ध विराम लागू, नेतन्याहू की चेतावनी के बाद हमास ने जारी किए इजरायली बंधकों के नाम, क्‍या आएगी शांति?

 


गाजा युद्ध विराम के बाद हमास ने उन तीन महिला बंधकों के नाम जारी कर दिए जिन्हें वह रविवार को रिहा करने की योजना बना रहा है। बंधकों के नाम जारी करने के साथ ही संघर्ष विराम को लेकर गतिरोध दूर हो गया। टेलीग्राम पर एक पोस्ट में हमास ने कहा कि वह इजरायल के साथ युद्ध विराम के हिस्से के रूप में रोमी गोनेन, एमिली दमारी और डोरोन स्टीनब्रेचर को रिहा किया जाएगा।


हमास के कारण देरी से लागू हुआ युद्ध विराम


इजरायल ने कहा कि गाजा में युद्ध विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर प्रभावी हो गया है। स्थानीय समयानुसार संघर्ष विराम को सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर प्रभावी होना था लेकिन हमास की ओर से बंधकों की सूची जारी नहीं किए जाने के कारण इसमें लगभग तीन घंटे की देरी हुई। संघर्ष विराम के प्रभावी होते ही युद्ध वाली जगहों पर जश्न मनाया गया और कुछ फिलिस्तीन अपने घरों की ओर लौटने लगे है।

No comments:

Post a Comment

Pages