प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच रविवार को आग लग गई। इस आग लगी में कई टेंट के जलने का मामला सामने आ रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई है। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में मौजूद लोगों और साधु संतों को बाहर निकल गया है। अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। महाकुंभ में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम तट पर स्नान करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में आग लगने की घटना ने हलचल बढ़ा दी है।
सिलिंडर ब्लास्ट का आया मामला
महाकुंभ में सेक्टर-19 तुलसी मार्ग स्थित विवेकानंद सेवा समिति, वाराणसी के शिविर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद 20-25 गैस सिलिंडर लगातार ब्लास्ट हुए। इससे आग अधिक भड़कने की बात कही जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने के बाद यहां लगातार विस्फोट हुए। इससे मौजूद लोग सहम गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बढ़ने से रोका है।
No comments:
Post a Comment