अपने घर को सजाने के लिए आप चाहे कितने भी महंगे आइटम क्यों ना खरीद लें, लेकिन अगर आपने इन्हें ठीक से सजाया नहीं है तो इनकी कीमत कम होने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। इसका उदाहरण मुकेश अंबानी और शालिनी पासे के घर को देखकर साफ समझा जा सकता है। दोनों के घर में एक जैसी ही मुर्ती है, लेकिन इसे रखने का तरीका ही वैल्यू को दिखा रहा है।
जहां एक और, मुकेश अंबानी कामयाब बिजनेसमैन हैं, उनका खानदान देश के सबसे अमीर फैमिली में शुमार है तो वहीं शालिनी पासी अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं। एंटीलिया यानी की अंबानी हाउस अपनी कीमत को लेकर जाना जाता है तो वहीं शालिनी का घर शानदार आर्ट कनेक्शन के लिए मशहूर है। तो एक मूर्ति को भी उन्होंने खास तरीके से रखा है।
No comments:
Post a Comment