Breaking

Sunday, January 19, 2025

कल का मौसम 20 जनवरी 2025: गुनगुनी धूप पर भारी शीतलहर, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पढ़िए वेदर अपडेट

 

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में सुबह के वक्त घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। हालांकि दिन में गुनगुनी धूप के दर्शन भी हो रहे हैं, लेकिन शीतलहर के सामने धूप बेअसर लग रही है। ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी बरकरार है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।

उधर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिनों में सर्दी में और ज्यादा इजाफा होगा। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages